Close

प्रकाशन तथा कार्यक्रम संबंधी नियम

प्रकाशन कार्यक्रम समिति महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों की जरूरतों अथवा पाठकों की लोकप्रिय अनुमानित मांग के आधार पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकाशनों के लिए कार्ययोजना की सिफारिश करती है।

यह, निसंदेह, मुद्रणालयों तथा पुस्तक पंजीकरण अधिनियम, 1867 के अनुसरण में किया जाता है तथा इसमें किए गए संशोधनों का अनुपालन रक्षा प्रकाशनों के लिए पुस्तक प्रकाशन पद्धति हेतु किया है। वर्गीकृत पुस्तकों जिनमें राष्ट्र कि सुरक्षा संबंधी पहलू शामिल हों, के बारे में समय-समय पर नियम बनाए जाते हैं। डी॰ बी॰ अधिनियम 1954 की सं॰ 27 के कार्यक्षेत्र के बाहर, इस प्रकार के वर्गीकृत पुस्तकों के लिए वितरण पद्धति हेतु अलग से प्रावधान है।